मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का जलवा खासकर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को सुनने भारी संख्या में भीड़

सरगुजा : मैनपाट कार्निवाल के दूसरे दिन भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के सांस्कृतिक प्रोग्राम देखने लोगों की भीड़ लग गई
क्षेत्र के युवाओं की मांग थी कि पवन सिंह कार्निवाल में आए देर रात तक प्रोग्राम चला सांस्कृतिक कार्यक्रम का जलवा खासकर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने भोजपुरी गानों की झड़ी लगा दी। मंच में पवन सिंह से मिलने क्षेत्र के राजनीतिक नेताओं ने स्टेज में जा पहुंचा ।
आज मैनपाट महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मशहूर वॉलीवुड सिंगर दलेर मेहंदी पंजाबी-हिंदी गानों से महोत्सव को रंगीन बनाएंगे।
महोत्सव में छत्तीसगढ़ी गायिका अलका चन्द्राकर, जसगीत गायक दिलीप षडं़गी, रंग झरोखा दुष्यंत हरमुख, सूफी गायक नासिर एवं निन्दर, छत्तीसगढ़ी लोक संगीत लोरिक चन्दा महोत्सव में रंग जमाएंगे।