जनपद रामपुर की तहसील टांडा में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देता पकड़ा गया आरोपी

जनपद रामपुर की तहसील टांडा में दूसरे के स्थान पर एग्जाम देता पकड़ा गया आरोपी

टांडा पुलिस की गिरफ्त में दूसरे के स्थान पर पेपर देने बाला आरोपी आशीष

दूसरे के स्थान पर पेपर देते पकड़े गए आरोपी पर कार्रवाई

टांडा, रामपुर यूपी 

तहसील क्षेत्र के एक इंटर कालेज के परीक्षार्थी के स्थान पर राजकीय इंटर कालेज में एक व्यक्ति को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी के खिलाफ बैधानिक कार्रवाई की गई है। 

गुरुवार को यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा प्रारम्भ हुई। पहले दिन हाई स्कूल व इंटर के प्रथम व द्वितीय पाली में हिंदी विषय का पेपर था। द्वितीय पाली में तहसील क्षेत्र के आर एसएस इंटर कालेज के छात्र के स्थान पर इंटर में हिंदी विषय  के पेपर को देने के लिए राजकीय इंटर कालेज में परीक्षार्थी के रूप में अंकित के स्थान पर गांव रतुआ नंगला निवासी आशीष को परीक्षा कक्ष में ड्यूटी कर रहें टीचर व केंद्र व्यवस्थापक की मदद से पकड़ लिया। ओर थाने लाया गया। पकड़े गए आशीष के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके चालान की कार्रवाई की है। उधर पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी अंकित के स्थान पर छात्र की आई डी आधार कार्ड एवं प्रवेश पत्र पर  अपना फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड व परीक्षा प्रवेश पत्र तैयार कर उसकी परीक्षा देते हुए केंद्र व्यवस्थापक व अन्य स्टाफ की मदद से गांव रतुआ नंगला निवासी आशीष को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। उसके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर और बैधानिक की गई है।