यूनाइटेड क्लब ने जीता फाइनल मैच

यूनाइटेड क्लब ने जीता फाइनल मैच

खान फुटबाल कप पर यूनाइटेड क्लब की टीम का कब्जा

यूनाइटेड क्लब ने टीएफसी क्लब की टीम को हरा, खान कप पर  किया कब्जा 

टांडा। संवाददाता                                                             मंसब अली स्पोर्ट्स स्टेडियम टांडा में टीएफसी क्लब और यूनाइटेड क्लब के बीच खेले गए फाइनल मैच में यूनाइटेड फुटबाल क्लब व टांडा टीएफसी क्लब टांडा 1=1 गोल के बराबर रहने पर,,, पैनालिटी शूट के माध्यम से यूनाइटेड क्लब 4=3 के गोल के अंतर से फाइनल जीत कर  विजेता बन गया गया है।

      टीएफसी क्लब व यूनाइटेड क्लब के खिलाड़ियों के बीच मैच शुरू होने के बाद दोनो ही टीमों द्वारा ताबड़तोड़  धाबा बोल कर गोल करने के प्रयास किए गए। मैच के 15 वें मिनट में यूनाइटेड क्लब के मुहम्मद नदीम द्वारा पहला गोल किया गया। इसका पलटवार करते हुए  टीएफसी क्लब के सेंटर फार्वर्ड राहत अली ने गोल कर बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया।  दोनों टीमें भरपूर प्रयास करते रहीं लेकिन गोल नही हुआ।

मैच रेफरी जुबेर आलम ने मैच का रिजल्ट निकालने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त  समय देकर मैच कराया। लेकिन कोई गोल नही हुआ 

मैच रेफरी ने पांच पांच पैनालिटी शूट लगवाने का फैसला लिया जिसमें 4=3

के गोल अंतर से यह मैच यूनाइटेड क्लब ने जीत लिया और खान कप के विजेता बन गय। मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि मकसूद लाला द्वारा विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

मैच रेफरी जुबेर आलम, लाइन मैन,ताहिर बफ्फान और बिलाल अली,कमेंट्रेटर मुहम्मद सईद और महफूज मुन्ना, स्कोर रिजवान अली,अलीम भाई शमा बीड़ी वाले, जाहिद कैलिस,,महबूब, शफीक पेंटर

आयोजक, सगीर गुड्डू, महफूज मुन्ना, विकास कुमार, ताहिर बफ़्फान, राहत अली,मुईन अली, जावेद कुरेशी, जकी दादा, दाऊद  आदि मौजूद रहें।