एक जिम्मेदारी ये भी - ड्यूटी खत्म होने के बाद भी मानव सेवा की ड्यूटी

सड़क दुर्घटना में हुए घायलों का रास्ते में ही मोबाइल मेडिकल यूनिट टीम ने किया प्राथमिक उपचार

एक जिम्मेदारी ये भी - ड्यूटी खत्म होने के बाद भी मानव सेवा की ड्यूटी

सक्ति - छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना किसी वरदान से कम नहीं है, और सरकार की इस योजना पर और चार चांद लगा देते हैं यहां पर पदस्थ चिकित्सक व  स्वास्थ्य कर्मचारी जो कि इस योजना का बेहतर से बेहतर संचालन हो जिसके लिए वह ड्यूटी के बाद भी  जरूरतमंदों की मानव सेवा करने से नहीं चूकते । 

दरसल में  नवगठित जिले सक्ति में संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा सड़क हादसे में हुए घायल कर्मचारियों का इलाज मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा किया गया आपको बता दें कि मोबाइल मेडिकल यूनिट का निर्धारित शिविर स्थल चंद्रपुर था । ड्यूटी के बाद जब वापस आ रहे थे तब चंद्रपुर डभरा सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना हुआ था दुर्घटना स्थल पर घायलों को देख मोबाइल मेडिकल यूनिट को रोका गया तत्पश्चात चिकित्सक एवं  चिकित्सकीय टीम द्वारा तत्काल घायलों का प्राथमिक  उपचार किया गया। वहीं घायलों ने भी इस योजना के लिए सरकार व चिकित्सकीय टीम को आभार व्यक्त किया। वही आज डॉक्टर मधुप सिंह विजय , एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर काजल साहू, फार्मेसिस्ट मोहन सोनी, लैब टेक्नीशियन चंद्र कुमार खांडेकर , एएनएम सुमन कटक़वार एवं वाहन चालक रामनारायण वैष्णव ने अपनी सेवाएं दी।

आपको बता दे  की मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट में एमबीबीएस चिकित्सक समेत एरिया प्रोजेक्ट मैनेजर फार्मासिस्ट लैब टेक्नीशियन एएनएम एवं वाहन चालक की टीम होती है। जिसमें मरीजों का इलाज एवं दवा पूर्णतः निशुल्क साथ ही साथ ह्रदय जांच के लिए ईसीजी व  41 प्रकार के पैथोलॉजी जांच पूर्णतः निशुल्क । जिला प्रशासन एवं नगरी प्रशासन के मार्गदर्शन व देखरेख एवं पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों की सेवा भाव से  जिले में अब तक लाखों लोगों ने इस योजना का निशुल्क लाभ लिया है ।

https://fb.watch/j0s4pvy18M/