टांडा में होली पर्व पर शांति बनाए रखने को लेकर किया फ्लैग मार्च

टांडा में होली पर्व पर शांति बनाए रखने को लेकर किया फ्लैग मार्च

जनपद रामपुर की तहसील टांडा नगर व क्षेत्र में एसडीएम सीओ एसओ व पुलिस बल ने ड्रोन कैमरे के साथ किया फ्लैग मार्च

टांडा, रामपुर। संवाददाता

होली पर्व ओर शब ए बारात पर्व पर शांति व्यवस्था बनी रहें इसी को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस व तहसील स्तरीय अधिकारियों ने नगर के मुख्य मार्ग सहित नगर में दंगा नियंत्रण उपकरण मय ड्रोन कैमरे के साथ फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।

होली व शब ए बारात पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सोमवार को अपराह्न के बाद उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार व सीओ अतुल पांडेय के नेतृत्व में मुख्य सदर बाजार मार्ग, दड़ियाल मॉर्ग, रामपुर व मुरादाबाद मार्ग के अलावा मोहल्लों में जाकर फ्लैग मार्च किया। पुलिस के जवान व प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही द्वारा अधिकारियों के संग नगर में घूमा गया साथ में ड्रोन कैमरे व दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ नगर में घूमकर फ्लैग मार्च किया। लोगो से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए जाने की अपील की गई। यह भी संदेश दिया गया। त्योहारों पर गड़बड़ी न करें। ऐसा करने पर बक्शा नहीं जाएगा। सीओ अतुल पांडेय ने बताया कि कोई भी होली पर्व पर शराब पीकर उत्पात अथवा हुडदंग न करें आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाए। पुलिस को अपना सहयोग करें। पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से नगर और क्षेत्र में तैनात रहकर माहौल खराब करने बालों की गतिविधि पर नजर रखेगी।