शासकीय करण का बजट में नही मिला कोई प्रावधान, तो गोबर खरीदी से ग्राम पंचायत सचिवों ने किया इनकार,खरीदी ठप होगी...

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा 6 मार्च 2023 को छत्तीसगढ़ का बजट पेश किया गया जिसमें ग्राम पंचायत सचिवों को बहुत सारी उम्मीदें थी विशेष रूप से विभाग में संविलियन शासकीय करण का आश्वासन सरकार द्वारा दिया गया था ग्राम पंचायत सचिव हुए आस लगाए बैठे थे कि आज हमारी बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने वाली है किंतु ऐसा नहीं हुआ जिससे नाराज पंचायत सचिवों ने मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना गोधन या योजना मैं गोबर खरीदी को पूरी तरह से बंद करने का निर्णय लिया है। आपको बताना चाहेंगे कि ग्राम पंचायत सचिवों की पिछले 20 वर्षों से शासकीय करण की मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई है जिसके कारण से ग्राम पंचायत सचिवों को शासन की मिलने वाली सुविधाएं नहीं मिलती इस दौरान कितने सचिव सेवानिवृत्त हो चुके हैं एवं आपातकाल में कितने सचिवों की मृत्यु हुई है। किंतु दुर्भाग्य है शासकीय कार्य करने वाले इन ग्राम पंचायत सचिवों को शासन द्वारा किसी भी प्रकार का कोई लाभ नहीं दिया जाता।
छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय निर्देशानुसार आज ब्लॉक इकाई सोनहत द्वारा गोबर खरीदी नहीं करने के संबंध में जनपद पंचायत सोनहत में अपना ज्ञापन दिया गया जिसमें प्रवीण कुमार पांडे राम प्रकाश साहू श्याम केश्वर सिंह जगमोहन प्रदीप राजवाड़े उदय राज सिंह श्याम लाल सूर्यवंशी शिव नारायण साहू प्रयास बृज लाल राजवाड़े पारस लाल राजवाड़े रामलाल राजवाड़े एवं अन्य सचिव साथी उपस्थित रहे।