कोरिया जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े ने देश प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को दी होली की बधाई एवं शुभकानाएं,किया अपील...

कोरिया जिला पंचायत सदस्य ज्योत्सना पुष्पेंद्र राजवाड़े ने देश प्रदेश एवं क्षेत्र वासियों को होली की बधाई एवं शुभकानाएं अर्पित की है। उन्होंने अपील करते हुए कहा है कि होली खुशियों से भरा त्योहार है। जिंदगी की खूब सुरती रंगों से भरी है। शांति पूर्ण होली मनाइए और खुशियां बाटे
जिंदगी में जल का बहुत बड़ा महत्व है रंग गुलालों की सूखी होली खेली जाए जल को व्यर्थ न बहाए जल है तो कल है। आप सभी धूम धाम से होली मनाए सुरक्षात्मक तरीके से खेले होली।