पार्किंग का किराया मांगने पर हुआ पथराव, तीन घायल रिपोर्ट
पार्किंग का किराया मांगने पर हुई मारपीट, हुआ पथराब, तीन घायल
टांडा, रामपुर। यूपी
जनपद रामपुर के कस्बा टांडा में वाहन पार्किंग का चौदह माह का किराया मांगने को लेकर पार्किंग पार्टनर व उसके साथी के साथ मारपीट की गई, पार्किंग स्थल पर खड़े वाहन पर पत्थर फेंके जाने से गाड़ी शीशे तोड़ टूट गए। मारपीट व पत्थर फेंकने में दो पार्टनर सहित तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उधर घायल ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रामपुर मार्ग पर डाक बंगले के पास मोती पार्किंग स्थल है। यहां पर नगर टांडा व अन्य जगहों के वाहन पार्किंग होते रहते है। जिसमें नगर के मोहल्ला भबबलपुरी निवासी हाजी जीशान उर्फ भूरा की गाड़ी भी खड़ी रहती थी। जीशान पर पार्किंग का 14 माह का किराया चल रहा था। नगर के मोहल्ला टन्डोला निवासी पार्किंग स्वामी फिरासत अली ने हाजी जीशान उर्फ भूरा से पार्किंग के पैसे मांगे तो, इसी बात को लेकर जीशान अपने साथी मोहल्ला मस्जिद खाम निवासी हुदा व मोहल्ला भबबलपुरी निवासी इरशाद रामपुर मार्ग स्थित पार्किंग स्टैंड पर ले आया। ओर पार्किंग पार्टनर मोहल्ला नबाबपुरा निवासी अकबर अली, मोहल्ला हाजीपुरा निवासी नफीस, मोहल्ला तन्डोला निवासी अकबर अली के साथ मारपीट करने लगे। मौके पर पड़े ईंट पत्थर से फेंकने लगे। जिसमें तीनों घायल हो गए इतना ही नहीं पत्थर फेंकने से खड़ी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई एक कार के शीशे टूट गए। शोर शराबा होने पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए जिन्हें देखकर तीनों भाग गए। तीनों भागते हुए फिरासत अली, अकबर अली, नफीस को धमकी देकर चले गए। फिरासत अली ने मोहल्ला भबबलपुरी निवासी हाजी जीशान उर्फ भूरा, इरशाद व मोहल्ला मस्जिद खाम निवासी हुदा सहित तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।