मीडियाकर्मियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अध्यक्ष ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार

मीडियाकर्मियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून अध्यक्ष ने सीएम भूपेश बघेल का जताया आभार

बैकुंठपुर। सीएम भूपेश बघेल मंत्रिमंडल की बैठक में छत्तीसगढ़ मीडिया कर्मी सुरक्षा विधेयक- 2023 के प्रारूप का अनुमोदन किए जाने पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द सिंह ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडियाकर्मियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की पहल की है। पत्रकार सुरक्षा कानून से मीडिया कर्मियों का उत्पीड़न रुकेगा और वे अधिक उत्साह के साथ जनहित में अपना कर्तव्य निभा सकेंगे।

विदित हो कि मुख्यमंत्री बघेल ने भरोसा दिलाया था, कि जल्द ही मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कानून लागू होगा। उन्होंने सुरक्षा विधेयक का मसौदा तैयार कराया और कैबिनेट की बैठक में उसका अनुमोदन किया है, अब जल्द यह विधेयक पारित किया जाएगा।