छात्राओं को सशक्त होने के बताए अनेक उपाय कानून अधिकारों सहित दिन तमाम विधिक जानकारियां

छात्राओं को सशक्त होने के बताए अनेक उपाय कानून अधिकारों सहित दिन तमाम विधिक जानकारियां

टीकमगढ़ । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय टीकमगढ़ की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्रा इकाई क्रमांक 3 के द्वारा सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन 18 मार्च 2023 को गणेशगंज ग्राम में जागरूकता रैली निकाली गई जिसके माध्यम से संपूर्ण ग्रामवासियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, शिक्षा, पर्यावरण आदि के बारे में जागरूक किया गया | बौद्धिक सत्र में उपभोक्ता आयोग की डॉ.प्रीति सिंह परमार उपस्थित रही। डॉ. श्रीमती परमार के द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती मां का पूजन किया गया तत्पश्चात बौद्धिक सत्र प्रारंभ किया गया जिसमें उन्होंने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी प्रदान की साथ ही महिलाओं के अधिकारों से संबंधित विधिक जानकारी प्रदान की । नैतिक मूल्य, सर्वांगीण विकास, उपभोक्ता कानून सुरक्षा तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी छात्राओं से विचार साझा किए गए। संचालन कार्यक्रम अधिकारी मंजू कुशवाह द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन डॉ. प्रेमलता शाक्यवार द्वारा किया गया| इस अवसर पर रोशनी कुशवाहा, अंजो यादव,चाँदनी अहिरवार, अनुष्का यादव निकिता बुंदेला शिवानी बुंदेला नैंसी यादव राखी कड़ा माया कुशवाह शिवानी घोष अंजलि रजक महिमा अहिरवार आदि 50 छात्राएं उपस्थित रही।