अनुशासन और एकजुटता ही दिलाएगी जीत- हरिशंकर राय कांग्रेस सेवा दल की एक दिवसीय कार्यशाला सहित संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

अनुशासन और एकजुटता ही दिलाएगी जीत- हरिशंकर राय कांग्रेस सेवा दल की एक दिवसीय कार्यशाला सहित संगठनात्मक बैठक का हुआ आयोजन

टीकमगढ़। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर राजनैतिक दल सक्रिय हो गए हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में अपनी- अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए तमाम बैठकों और पार्टियों के क्रियाकलापों का दौर जारी है। कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार पार्टी को मजबूती देने के लिए गतिविधियों में जुटी हुई है इसी श्रृंखला में 19 मार्च 2023 रविवार को नगर के चकराता तिगैला के समीप स्थित जिला कांग्रेस के कार्यालय में दोपहर करीब 12 बजे से कांग्रेस सेवा दल की एक दिवसीय कार्यशाला और महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के दिग्गज कांग्रेसी और कांग्रेस सेवा दल के आला पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय सहित जिले के प्रभारी सागर से आए मनोज पवार एवं कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर राय एवं महिला कांग्रेस सेवा दल की जिला अध्यक्ष रेखा यादव आदि सहित जिला कांग्रेस से कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू ,कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय नेत्री श्रीमती किरण अहिरवार, महिला कांग्रेस की जिला अध्यक्ष श्रीमती रजनी पूनम,जयसवाल ,ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ इसरार मोहम्मद ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रवींद्र अध्वर्यु ,कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक अहिरवार ,कांग्रेस के प्रदेश सचिव सूर्य प्रकाश मिश्रा दद्दी, कांग्रेस के नगर अध्यक्ष भगत राम,भईंयन यादव, भरत सोनी, उमेश सोनी, कुंवर पार्थ सिंह जूदेव ,राजू दांगी, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रणव जायसवाल गुड्डू, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष फरियाद खान ,कांग्रेस सेवादल के नवाब खान एवं अजीज खान स्वतंत्र यादव ,सोनू सिंह ,प्रभात पुरोहित, संजय नायक, शंकर काजी, रूपेश राय एडवोकेट ,हरिनारायण द्विवेदी ,सुरेश अहिरवार ,बृजेंद्र तिवारी ,किशोरी शरण गौतम, सुरेंद्र राय ,केशव सेन, सीताराम यादव, श्रीराम यादव ,जितेंद्र विश्वकर्मा, सुमित जैन, मुन्नालाल आदिवासी ,केहर सिंह ,खेमचंद ,बालमुकुंद कुशवाहा , अजय राय ,जबीउल्ला ,इंद्रपाल सिंह सहित भारी संख्या में कांग्रेस व कांग्रेस सेवादल के पदाधिकारी कार्यकर्ता गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन कांग्रेसी युवा नेता अरविंद खटीक ने किया। आगामी चुनाव में कांग्रेस की जीत दर्ज करने को लेकर मंचासीन अतिथियों ने अपने अपने उद्बोधन दिए और कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने सहित आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की बात कही गई। इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को मेहनत करनी होगी और एकजुटता के साथ काम करना होगा एवं अनुशासन में रहकर पार्टी के लिए तत्पर रहना होगा एवं पार्टी की बैठकों सहित मंडलम सेक्टर बूथ तक सक्रियता के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को पहुंचना होगा वहीं श्री राय ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी समय में लगातार ऐसी कार्यशालाऐं और बैठकों का आयोजन किया जाएगा जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को एवं नए चेहरों को कांग्रेस से जोड़ा जाएगा और कांग्रेस को मजबूती देकर विजय कांग्रेस का लक्ष्य हासिल किया जाएगा।,,,,, दिए गए नियुक्ति प्रमाण पत्र,,,, इसी कार्यशाला के दौरान समापन अवसर पर कांग्रेस सेवादल में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में नियुक्ति प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जहां इस दौरान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष हरिशंकर राय सहित जिला अध्यक्ष डॉ नंदकिशोर राय मुख्य रूप से मौजूद रहे।