टांडा में निकली कलश यात्रा के बाद हुई मूर्ति स्थापना

टांडा में निकली कलश यात्रा के बाद हुई मूर्ति स्थापना

जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र में दड़ियाल मार्ग पर महिलाओं द्वारा निकाली जा रहीं कलश यात्रा

गांव मोहनपुरा में कलश यात्रा के बाद हुई मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा

टांडा, रामपुर। यूपी 

नवरात्रे के अवसर पर माता के भक्तों में महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। इसके बाद गांव मोहनपुरा चामुंडा में शेराबाली माता की मूर्ति स्थापना के बाद विधि विधान के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई।

नगर के दड़ियाल मार्ग स्थित विश्वनाथ मढ़ई मंदिर पर मंगलवार को अपराह्न के बाद मां के भक्त एकत्र हुए, यहां से महिला भक्तों द्वारा सिर पर चुनरी ओढ़ने के बाद कलश रखा, उसके बाद दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने मढ़ई मंदिर से गांव मोहनपुरा तक कलश यात्रा निकाली। और माता जे जयकारे लगाए। इतना ही नहीं डीजे की धुन पर  भक्ति गीत पर भक्त थिरक रहें थे। कलश यात्रा पूरी होने के बाद, गाव मोहनपुरा में चामुंडा मंदिर पर माता शेराबाली की मूर्ति की स्थापना की गई। उसके बाद पूजा अर्चना व विधि विधान के बाद मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की। इस दौरान झंडू ठेकेदार, जयप्रकाश, जयपाल सिंह प्रधान, नवरत्न सिंह, सत्यप्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, मित्रपाल सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहें।