रामपुर के थाना टांडा के गांव मुड़िया के मदरसे में शब मिलने से फैली सनसनी

गांव मुड़िया के मदरसा शाह फलाहे मिल्लत के बाहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही व पुलिस फोर्स, गांव के लोग
शब की पहचान के बाद कब्जे में लेती पुलिस
मदरसे के पास रास्ते में लोगों की भीड़
गांव मुड़िया के मदरसे में शब मिलने से सनसनी
टांडा, रामपुर यूपी । संवाददाता
जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षेत्र के गांव मुड़िया में गांव के पश्चिम में बने मदरसे के मुख्य गेट परिसर में क्षेत्र के एक व्यक्ति का शब मिलने से गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। हालांकि शब को पहचान लिया गया। पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय के लिए भेज दिया है।
मंगलवार की अपराह्न के बाद कोतवाली पुलिस को थाना क्षेत्र के गांव मुड़िया में गांव रसूलपुर मार्ग पर गांव की पश्चिम दिशा में बने मदरसा शाह फलाहे मिल्लत के मुख्य गेट के परिसर में कोई व्यक्ति पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली, वर्तमान में यह मदरसा संचालित नहीं हो रहा था। शब की सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही व हल्का इंचार्ज घटना स्थल पर पहुंचे, उधर शब की सूचना की खबर गांव व क्षेत्र में फैल गई। लोग मृतक के शब को देखने के लिए घटना स्थल की ओर दौड़ने लगे, हालांकि गांव बालों की मदद से शब की शिनाख्त होने में पुलिस को कोई परेशानी नहीं हुई। मृतक का शब थाना क्षेत्र के गांव पर्वतपुर निवासी दिलशाद 36 वर्ष के रूप में पहचान हो गई। मृतक के परिवार के लोग भी सूचना पाकर घटना स्थल पर आ गए थे। मृतक के शब के पास बाइक भी खड़ी हुई मिली थी। उधर मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोग जंगल को जब जा रहें थे। तब ग्रामीणों ने शब को मदरसा शाह फलाहे मिल्लत के में गेट परिसर में देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने गांव के लोगों के सामने शब को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने बताया कि शब की सूचना मिलने के बाद कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। शब की शिनाख्त हो गई। रिपोर्ट के बाद ही आगे की कार्यवाही की जायेगी।