टांडा तहसील के गांव चंदुपुरा शुमाली सहकारी समिति में सभापति व सदस्यों ने की शपथ ग्रहण

टांडा तहसील के गांव चंदुपुरा शुमाली सहकारी समिति में सभापति व सदस्यों ने की शपथ ग्रहण

टांडा तहसील के गांव चंदुपुरा शुमाली सहकारी समिति में सभापति व सदस्यों ने की शपथ ग्रहण

रामपुर। यूपी 

जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के किसान सेवा सहकारी समिति चंदुपुरा शुमाली में नवनियुक्त सहकारी समिति सभापति, उपसभापति व सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई।

  सहकारी समिति चंदुपुरा शुमाली से सुक्खी सिंह  चौहान निरिविरोध सभापति घोषित होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर बधाई दी थी। वहीं बुधवार को सहकारी समिति परिसर में शपथग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में सहकारी समिति के एमडी विजेंदर सिंह द्वारा निरिविरोध घोषित हुए सभापति सुक्खी सिंह चौहान को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके उपरांत सभापति द्वारा उपसभापति चंद्रपाल सिंह व सदस्य बलबंत सिंह, सुरेश सिंह, अमर सिंह, लज्जावती, नीलम, गीता शर्मा, फूल शाह सहित दस पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान गांव के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।