टांडा पुलिस मुख्य सदर बाजार मार्ग पर पैदल मार्च करती हुई
1.
टांडा रामपुर की पुलिस ने किया पैदल मार्च
टांडा, रामपुर यूपी
नवरात्रे पर्व ओर रमजान माह को देखते हुए नगर व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहें इसी को मद्देनजर रखते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही ने पुलिस फोर्स को साथ लेकर नगर के मुख्य सदर बाजार मॉर्ग पर पैदल मार्च किया।