लोगों के गले तर कर रहा देसी फ्रिज चौराहों पर हो रही इसकी बिक्री

टीकमगढ़। गर्मियों का मौसम और देसी फ्रिज का पानी अगर किसी प्यासे को मिल जाए तो निश्चित ही उसे ऐसा एहसास होता है कि जैसे अमृत की बूंदें मिल गई हो आजकल जगह-जगह देसी फ्रिज मिट्टी के घड़े की बिक्री नगर के चौराहों पर हो रही है जहां लोग इस देसी फ्रिज को ले जाकर इसका पानी पी कर अपने गले को तर कर रहैं हैं। वैसे भी मिट्टी के घड़े का पानी शुद्ध स्वादिष्ट और ठंडा एवं स्वास्थ्य वर्धक माना जाता है जब मिट्टी के घड़े मे पानी रख दिया जाता है तो वह कृतिम फ्रिज को भी फेल कर देता है और मिट्टी के घड़े के पानी की ठंडक लोगों को आत्मिक तृप्ति देती है और प्यास बुझाती है जहां आजकल इस देसी फ्रिज की बिक्री हो रही है और लोग इसे खरीदते नजर आ रहे हैं।