दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का हुआ आयोजन कांग्रेसियों को दिया गया प्रशिक्षण

दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का हुआ आयोजन कांग्रेसियों को दिया गया प्रशिक्षण

टीकमगढ़। जिले के बल्देवगढ़ क्षेत्र स्थित दिगंबर जैन तीर्थ आहार जी मंदिर परिसर मे राष्ट्रीय कांग्रेस के आवाहन पर पंचायती राज संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष मीनाक्षी नटराजन के नेतृत्व में कांग्रेस का दो दिवसीय सर्वोदय संकल्प शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कांग्रेस पार्टी के मूल उद्देश्य एवं पार्टी की विचारधारा के साथ भारतीय संविधान मैं लोकतंत्र की हिस्सेदारी एवं अधिकारों पर विस्तार से चर्चा की गई इतना ही नहीं भारतीय संविधान में आम नागरिक की सहभागिता का ध्यान रखना समता एवं समानता के अधिकारों के साथ कांग्रेस की महत्वाकांक्षी योजनाओं एवं बापू के बताए गए अहिंसा के मार्ग के साथ लोकतंत्र में पंथनिरपेक्ष जैसे महत्वपूर्ण मूल्यों की जानकारी दी गई । मीनाक्षी नटराजन ने बताया की कांग्रेस का देश स्वतंत्रता के पहले और स्वतंत्रता के बाद एक महत्वपूर्ण स्थान रहा है और देश को आगे ले जाने के लिए सर्वोदय का पाठ पढ़ाते हुए कहा कॉन्ग्रेस को आगे बढ़ने के लिए अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को मजबूत करना आवश्यक है। शिविर में कांग्रेस जिला अध्यक्ष नवीन साहू, पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, पंचायती राज संगठन के जिला अध्यक्ष स्वतंत्र यादव, अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज अहिरवार, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्षा श्रीमती पूनम जायसवाल जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा बुंदेला, अनिल बड़कुल, अजय यादव, नीरज देशमुख, अजीत यादव, आकाश साहू के साथ सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।