उपलब्धि - सफलतापूर्ण जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट को हुआ 1 साल पूरा , स्वास्थ्यकर्मी विधानसभा अध्यक्ष के हाथों हुए सम्मानित

उपलब्धि - सफलतापूर्ण जिले में मोबाइल मेडिकल यूनिट को हुआ 1 साल पूरा , स्वास्थ्यकर्मी  विधानसभा अध्यक्ष के हाथों हुए सम्मानित

जांजगीर चांपा :- छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना को जांजगीर-चांपा एवं नवगठित जिले सक्ति में सफलतापूर्वक 1 साल पूरा हुआ। इसी कड़ी मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सक एवं चिकित्सकाकर्मियों को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत  के हाथों स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वह इस कार्यक्रम में राजस्व एवं जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ,कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत , गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत रामसुंदर दास, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, जांजगीर नैला नगर पालिका अध्यक्ष भगवानदास गढ़ेवाल समेत जिले के आला अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

 आपको बता दें कि सेवा प्रदाता बव्या हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा जांजगीर चांपा एवं नवगठित जिले सक्ति में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत संचालित कुल 6 मोबाइल मेडिकल यूनिट है जिसमें जांजगीर-चांपा जिले में कुल 4 एवं नव गठित जिले सक्ति में 2 मोबाइल मेडिकल यूनिट है । जो 15 नगरीय निकाय में जाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं । योजना संचालन दिनांक से लेकर अब तक 1,49,342 लोगों ने इस योजना का लाभ उठाया। मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक निर्धारित शिविर स्थल पर जाकर अपनी सेवाएं देते हैं जहां पर 41 प्रकार के पैथोलॉजी लैब टेस्ट हृदय जांच के लिए ईसीजी जांच  की सुविधा समेत 170 प्रकार की दवाई निशुल्क प्रदान की जा रही है। जिला समन्वयक हुमेश जायसवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर के दिशा निर्देश एवं यूपीएसएस सचिव चंदन शर्मा सर के कुशल मार्गदर्शन , नोडल अधिकारी नारायण आदित्य सहायक नोडल अधिकारी ज्ञानेंद्र कुर्रे के सतत निरीक्षण एवं मार्गदर्शन से और मोबाइल मेडिकल यूनिट में पदस्थ चिकित्सा एवं चिकित्सा कर्मियों के सेवा भाव मेहनत से जिले में सफलतापूर्वक 1 साल पूरा हुआ इस योजना को लोगों ने जमकर सराहा और इस योजना का भरपूर लाभ ले ले रहे हैं। 

लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

यह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक है जो आज सफलतापूर्वक 1 साल पूरा हो गया  और लोगों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक निर्धारित शिविर स्थल पर जाकर सेवाएं देते हैं प्रत्येक मोबाइल यूनिट की टीम में एक एमबीबीएस डॉक्टर ,फार्मासिस्ट ,लैब टेक्नीशियन ,एएनएम एवं वाहन चालक होते हैं । मोबाइल मेडिकल यूनिट में 41 प्रकार के लाइव टेस्ट समेत 170 प्रकार की दवाइयां निशुल्क उपलब्ध है। योजना प्रारंभ दिनांक से लेकर अब तक  1,49,342 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है।

चंदन शर्मा 

सचिव जिला अर्बन पब्लिक सर्विस सोसायटी