बहूप्रतीक्षित मांग छिंगुरा मार्ग में हसदो नदी पर पुल निर्माण कार्य की मिली स्वीकृति,जिला पंचायत सदस्या ज्योत्स्ना राजवाड़े ने मुख्य मंत्री व विधायक गुलाब कमरो का जताया अभार...

सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने क्षेत्र को बड़ी सौगात दिलाया है। कोरिया जिले के सोनहत क्षेत्र की बहूप्रतीक्षित मांग छिंगुरा मार्ग में हसदो नदी पर पुल निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली गई है। हसदो नदी पर पुल निर्माण हेतु 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपये की स्वीकृति राज्य शासन ने आदेश जारी किया है। जिसके लिए जिला पंचायत सदस्या ज्योत्स्ना राजवाड़े ने जनता जनार्दन की ओर से मुख्य मंत्री भूपेश बघेल व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो का अभार जताया है।