एक और चुनावी मुद्दे और वादे पर खरे उतरे विधायक गुलाब कमरो छेंगुरा मार्ग के हसदो नदी पर बनेगा 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार का पुल..

एक और चुनावी मुद्दे और वादे पर खरे उतरे विधायक गुलाब कमरो छेंगुरा मार्ग के हसदो नदी पर बनेगा 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार का पुल..
भरतपुर सोनहत विधान सभा अंतर्गत सोनहत से छेंगुरा पहुच मार्ग को क्रॉस करने वाली हसदो नदी पर पुल निर्माण कार्य के लिए 2 करोड़ 99लाख 91 हजार की स्वीकृति मिली है। जिसके लिए राज्य शासन ने आदेश भी जारी कर दिया है। लंबे अरसे से ग्रामीण इसकी मांग कर रहे थे।
मांग की आवश्यकता

सोनहत विकासखण्ड के ग्राम पंचायत कछाड़ी मार्ग में छेंगुरा गांव के नजदीक से होकर गुजरने वाली हसदो नदी मार्ग को क्रॉस करती है। पूर्व में राहगीरों को रपटा का सहारा था। जो लगभग 5 से 6 साल पूर्व से रपटा क्षतिग्रस्त होता जा रहा था। और एक दिन पूरी तरह से रपटा ढह गया ।  बारिश के दिनों हसदो नदी में उफान और पानी का तेज बहाव के कारण विकास खण्ड मुख्यालय से ग्राम छेगुरा, भगवतपुर,जोगिया, लोलकी अन्य ग्रामो का संपर्क लगभग टूट सा जाता था । ऐसे में लगातार ग्रामीण जन पुलिया निर्माण की मांग कर रहे थे।

बना था स्थानीय चुनावी मुद्दा
आपको बता दे कि पूर्वती रमन सरकार के कार्यकाल में भी भविष्य को देखते हुए ग्रामीण जन व जनप्रतिनिधि सहित समाज सेवीओ ने भी मांग के लिये आवाज लगाई थी मगर सब कुछ सन्नाटे में तब्दील हो गया था। चुनाव आते ही विपक्षी दल में रह रहे गुलाब कमरो ने ग्रामीण जनो को ये विश्वास दिलाया था कि अगर चुनाव जीत कर उनकी पार्टी(कांग्रेस) सत्ता में आई तो 5 सालों के अंदर पुलिया निर्माण की मांग पूरी करवाऊंगा आज वर्तमान में कांग्रेस की सरकार और खुद गुलाब कमरो विधायक है। ग्रामीणों से किया वादा उन्होंने समय रहते ही पूर्ण भी कर दिखाया है। पुलिया निर्माण के लिए 2 करोड़ 99 लाख 91 हजार रुपये की राज्य शासन से स्वीकृति मिली है।
विपक्ष के लिस्ट से एक मुद्दा कटा
स्थानीय मुद्दों को लेकर विपक्ष को झटका जरूर लगा होगा क्योकि कांग्रेस की सरकार और क्षेत्रीय विधायक कांग्रेस के बनते ही जनता जनार्दन से चुनाव से पूर्व किये गए स्थानीय समस्याओं से निजात दिलाने वाले वादों को विपक्ष टटोलती रही है। सोसल मीडिया के सार्वजनिक वाट्सअप ग्रुपो में लगातार हसदो पुल निर्माण की बात सामने आती रही जिससे जाहिर होता है कि आगामी विधानसभा चुनाव में स्थानीय मुद्दों में विपक्ष जरूर घेरता मगर वक्त रहते राज्य शासन से कार्य की स्वीकृति मिलने से विपक्ष को ये मुद्दा लिस्ट से काटना पड़ सकता है।
मीडिया में समय समय पर बनती रही सुर्खिया
ग्रामीणों की मांग और राहगीरों को हसदो नदी पर पुल न होने के कारण कैसे परेशानियों से होकर गुजरना पड़ता था । कुछ हादसे दुर्घटना भी हुए जिसे मीडिया के माध्यम से समय समय पर देखा गया और कही न कही खबरों के माध्यम से स्थानीय जनप्रतिनिधि व सत्ता पक्ष की भी नजर बनी रही और परिणाम आया कि लंबे अरसे की बहुप्रतीक्षित मांग अब पूरी होने जा रही है वही अब राहगीरों और व्यपारियों की समस्या जल्द खत्म होती दिखाई पड़ रही है।
विधायक प्रतिनिधि ने किया आभार प्रगट
राज्य शासन से पुल निर्माण की स्वीकृति मिलते ही विधायक प्रतिनिधि राजन पाण्डेय ने विधायक गुलाब कमरो व मुख्यमंत्री का आभार जताया है। राजन पाण्डेय कांग्रेस सेना दल में से एक ऐसे कांग्रेसी सैनिक है जिन्होंने चुनाव पूर्व अपनी कांग्रेस पार्टी के विधायक प्रत्यासी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत की थी । गांव गांव जा कर ग्रामीणों की छोटी बड़ी समस्याओं के निदान के लिए विपक्ष में रहते आवाज बुलंद की और सत्ता पक्ष आते ही समस्याओं का निराकरण कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे है।