कांग्रेस समर्पित व पार्टी के लिए भरपूर मेहनत करने वाले राजन पाण्डेय का बढ़ता कद लगन मेहनत देख राज्य हाई कमान ने बनाया एमसीबी जिले का प्रभारी...

छत्तीसगढ़ प्रदेश किसान कांग्रेस द्वारा राजन पाण्डेय को मनेंद्रगढ़+ चिरमिरी+ भरतपुर (mcb )जिले का प्रभारी बनाये जाने पर शुभ चिंतको ने सोसल मीडिया में बधाई का तांता लगा दिया है। बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं अधिकतर व्हाट्सअप सहित फेसबुक पर दिखाई दे रही है। जो इनकी लोकप्रियता को दर्शाती है।
यही कारण है कि लगातार संगठन की नजर भी इन पर है। हर कदम पर संगठन द्वारा दिये गए दायित्व को बखूबी निभाया है। और परिणाम आज सभी के सामने है। राजन पाण्डेय ने दायित्व मिलने पर फेसबुक पोस्ट पर उच्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय विधायक गुलाब कमरो का आभार भी प्रगट किया है।