कोरिया जिले के नये भाजयुमो जिलाध्यक्ष बने हितेश सिंह

कोरिया जिले में भाजपा के कार्यकारणी की घोषणा के साथ ही सभी मोर्चों की घोषणा पहले हो चुकी थी, लेकिन भाजयुमो जिलाध्यक्ष का पद रिक्त था,जिसे लेकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता लंबे समय से नये कार्यकारणी और जिलाध्यक्ष की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।
आज कोरिया जिले में भाजयुमो जिलाध्यक्ष की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जायसवाल ने प्रदेश नेतृत्व के अनुसंसा पर कर दिया है जिसमें युवा नेता हितेश प्रताप सिंह को जिलाध्यक्ष का कमान सौपा गया है।
आप को बता दें हितेश प्रताप सिंह उर्फ लक्की बैकुंठपुर के सलका पंचायत के उपसरपंच है हितेश लगातार अपने गांव में गरिबों और जरुरत मदो का सुख दुख में लगातार आर्थिक सहयोग करते हैं, वें गरिब बेटियों की शादी में टैंट, चावल, पानी टैंकर तथा अन्य रुप से लोगों का सहयोग करते हैं गांव में किसी के यहां किसी व्यक्ति का मृत्यु होने पर भी चावल पानी टैंकर टैट आदी का सहयोग करते हैं,
कोरिया संगठन ने आज एक गरिबों के साथी और सामान्य युवा को जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है,
हितेश प्रताप पूर्व में भाजयुमो जिला मंत्री के पद पर थे अब उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, निश्चित ही आने वाले चुनाव में स्वच्छ छवि वाले जिलाध्यक्ष के साथ भाजपा को साकारात्मक परिणाम मिलेगा।
हितेश के जिलाध्यक्ष बनने पर उनके साथियों और समर्थकों ने बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष बनने पर हितेश प्रताप सिंह ने प्रदेश नेतृत्व सहित भाजपा जिलाध्यक्ष कोरिया कृष्ण बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया है।