साइबर अपराध क्या है,,,,? तथा इनसे कैसे बचें,,,, ? इन विषयों पर किया जागरूक

साइबर अपराध क्या है,,,,?  तथा इनसे कैसे बचें,,,, ? इन विषयों पर किया जागरूक

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम के मार्गदर्शन में डीएसपी सुश्री प्रिया सिंधी के नेतृत्व में आज केंद्रीय विद्यालय टीकमगढ़ में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को साइबर अपराध विषय पर एक वर्कशॉप आयोजित कर उन्हें साइबर अपराध क्या है, तथा उनसे कैसे बचा सकता है के संबंध में जागरूक किया गया। इसके अंतर्गत उन्हें बताया गया कि मोबाइल का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि का उपयोग सावधानीपूर्वक करते हुए किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना करें, फोटो आदि प्राइवेसी मोड पर रखें, अपने सोशल मीडिया अकाउंट का पासवर्ड मजबूत बनाएं तथा किसी भी अनजान व्यक्ति को फोन कॉल्स पर अपने आधार कार्ड, अकाउंट नंबर या ओटीपी की जानकारी ना दें। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक मयंक नगायच एवं प्रधान आरक्षक रहमान खान उपस्थित रहे।