मतदाता जागरूकता के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता में कीर्ति सैनी प्रथम अमर सिंह रहें द्वितीय

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता में कीर्ति सैनी प्रथम अमर सिंह रहें द्वितीय

टांडा के पृथ्बी राज चौहान महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता वाद विवाद प्रतियोगिता में मेघावियों के साथ प्रवक्ता

मतदाता जागरूकता के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता में कीर्ति सैनी प्रथम अमर सिंह रहें द्वितीय

टांडा, रामपुर यूपी

 महाराजा पृथ्वीराज चौहान स्नातकोत्तर महाविद्यालय सरकथल में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने बाले छात्र छात्राओं में प्रथम स्थान पर कीर्ति, दूसरे स्थान पर अमर सिंह आदि को गिफ्ट देकर सम्मनित किया गया। 

 महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही कीर्ति सैनी ने कहा कि युवा के तीन काम शिक्षा, सेवा और मतदान। कीर्ति ने कहा कि मतदान से ही हम स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकते हैं। दूसरे स्थान पर रहे छात्र अमर सिंह ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। इसलिए हमें इस बार विधानसभा उपचुनाव चुनाव में एक श्रेष्ठ उम्मीदवार का चयन करना होगा। श्रेष्ठ नेतृत्व का चयन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। मतदान विषय पर 30 से अधिक छात्र -छात्राओं ने अपने विचार रखें। कॉलेज प्राचार्य डॉ अशोक कुमार शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को गिफ्ट देकर सम्मानित किया। विवाद प्रतियोगिता में कीर्ति सैनी प्रथम अमर सिंह द्वितीय और वैशाली तृतीय स्थान पर रहे। उन्होंने कहा कि आने वाली 10 मई को सभी युवा स्वयं मतदान करें और साथ ही लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु जागरूक करें। कहा कि मतदान करना हम सभी का नैतिक कर्तव्य है। क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए मतदान अत्यधिक आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन बीएलएड विभाग के प्रवक्ता प्रदीप कुमार ने किया। इस मौके पर कॉलेज प्रबंध समिति के गोपाल सिंह चौहान, मदनपाल सिंह चौहान, सुरेश सिंह व सुभाष गांधी,

कॉलेज प्रवक्ता डॉ विष्णुदत्त शर्मा, अनूप सिंह चौहान, साजिद अली अंसारी, सुनील कुमार, राशिद हुसैन, विपिन चौहान, अमित आदि मौजूद रहें।