भाजपा प्रत्याशी के लिए जन संपर्क कर मांगे वोट, अवाम का मिल रहा भरपूर प्यार

भाजपा प्रत्याशी के लिए जनसंपर्क के मांगे वोट
टांडा, रामपुर।
नगर पालिका की निवर्तमान अध्यक्ष व उनके पति द्वारा नगर के विभिन्न मोहल्लों में घूमकर वोट मांगे गए। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि भाजपा के शासन काल में आने बाली हर योजना का नगर के लोगों को लाभ दिलाया जायेगा। उधर नगर की अवाम द्वारा बताया जा रहा है की नगर के विभिन्न मोहल्लों में जन संपर्क के दौरान उन्हें नगर की अवाम का भरपूर सहयोग मिल रहा है। अवाम के इस सहयोग से भाजपा प्रत्याशी महनाज जहां की जीत पक्की मानी जा रहीं है। जनसंपर्क के दौरान मोहम्मद तौसीफ, हाजी यामीन, सहित नगर भाजपा समर्थक उनके साथ रहें।