टांडा, रामपुर में नगर निकाय चुनाव में गौरी की माता की बढ़ती लोकप्रियता से विरोधी रहें घबरा
गौरी की माता की बढ़ती लोकप्रियता देख विरोधी रहें घबरा
टांडा, रामपुर। यूपी
उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर की नगर पालिका के चुनाव मैदान में पूर्व पालिका अध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी की माता के प्रत्याशी के रूप में मैदान में आ जाने से विरोधियों की हवाइयां उड़ने लगी है। इतना ही नहीं, गौरी द्वारा की जाने बाली जनसभा के दौरान उनके समर्थको व सहयोगियों को देखकर बौखलाहट होने लगी है। जनसभा और जनसंपर्क से नगर के लोग जुड़ते जा रहें है।
ज्ञात हो कि जनपद रामपुर में चार मई को नगर निकाय के लिए मतदान होना है। सत्ता धारी पार्टी सहित अन्य दल व निर्दलीय अध्यक्ष पद के लिए बीस प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहें है। सभी अपना अपना प्रचार कर रहें है। इसी क्रम में पूर्व पालिका अध्यक्ष शहबुद्दीन गौरी जिन्होंने वर्ष 2012 में अवाम के सहयोग और प्यार की बदौलत चुनाव जीते थे। वर्ष 2017में महिला सीट होने पर अपने सहयोगी की पत्नी मेहनाज जहां को प्रत्याशी बनाया गया था, इस चुनाव में भी शहाबुद्दीन गौरी ने जमकर प्रचार परसार किया था। और चुनाव जीत गए थे। अध्यक्ष के पति व पूर्व पालिका अध्यक्ष के बीच किसी बात को लेकर दरार पैदा हो गई। दोनों अलग अलग हो गए। वर्तमान समय में महिला सीट आने पर अब पुनः पूर्व पालिका अध्यक्ष गोरी की माता व निर्वर्तमान अध्यक्ष महनाज जहा व अन्य दलों, निर्दलीय के उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। सभी दल जमकर प्रचार प्रसार कर रहें है। प्रत्याशी पुत्र गौरी ने बताया की उनके बड़ते प्रचार प्रसार को देखते हुए कुछ विरोधी प्रत्याशी परेशान हो रहें है। गौरी ने मोहल्ला आजादनगर की जनसभा के दौरान कहा कि उन्हें नगर की अवाम का एक बार पुनः भरपूर सहयोग मिलता जा रहा है। इसलिए पूरा विश्वास है कि नगर की अवाम तीसरी बार भी उन्हें अपना पूर्ण समर्थन देगी।