जनपद रामपुर के नगर टांडा में पूर्व पालिका अध्यक्ष गौरी ने समर्थको संग किया जन संपर्क तेज, मांगे वोट

जनपद रामपुर के नगर टांडा में पूर्व पालिका अध्यक्ष गौरी ने समर्थको संग किया जन संपर्क तेज, मांगे वोट

जनपद रामपुर के नगर टांडा में पूर्व पालिका अध्यक्ष गौरी ने समर्थको संग किया जन संपर्क तेज, मांगे वोट

टांडा, रामपुर।यूपी

जनपद रामपुर की तहसील अंतर्गत नगर टांडा में पूर्व पालिका अध्यक्ष शहीबुद्दीन गौरी ने अपने समर्थको के संग नगर के विभिन्न मोहल्लों में जाकर जन संपर्क किया। और अपनी बालिदा व अध्यक्ष पद की प्रत्याशी हसीना बेगम के लिए वोट मांगे।

जैसे जैसे मतदान की तिथि करीब आती जा रहीं है। प्रत्याशियों की ओर से जन संपर्क तेज होता जा रहा है। पूर्व पालिका अध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी के समर्थको ने आज नगर के मोहल्ला नबाबपुरा, नई बस्ती, प्रेम नगर सहित नगर के आधा दर्जन से अधिक बार्डो में जाकर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के  हसीना बेगम के लिए वोट मांगे। इतना ही नहीं मतदान के दिन टेबल फैन पर वोट डालने का आह्वान भी किया । ज्ञात हो की पूर्व पालिका अध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी द्वारा अपनी बालिदा हसीना बेगम को अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है। और वह जमकर नगर की अवाम के बीच जाकर जन संपर्क कर वोट मांग रहें है। लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि  पूर्व पालिका अध्यक्ष के साथ नगर की अवाम जुड़ती चली  जा रहीं है। गौरी के अवाम के बीच पहुंचने से लोगों में खुशी का माहोल है। और वह अपना पूरा समर्थन तक देने की बात कर रहें है।