टांडा में भाजपा प्रत्याशी महनाज जहां के लिए समर्थकों ने जनसंपर्क कर मांगे वोट

टांडा में जन संपर्क के दौरान भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते लाला मक़सूद व अन्य समर्थक
टांडा में भाजपा प्रत्याशी महनाज जहां के लिए समर्थकों ने मांगे वोट
टांडा, रामपुर। यूपी
जिला रामपुर के नगर टांडा में भाजपा प्रत्याशी महनाज जहां व उनके समर्थकों द्वारा रविवार को डोर टू डोर जनसंपर्क करके अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन मोहल्लों में जाकर वोट मांगे गये।
भाजपा प्रत्याशी महनाज जहां ने नगर में जनसंपर्क के दौरान लोगों को बताया कि उनके कार्यकाल में ओर भाजपा सरकार के सहयोग से नगर में तमाम ही विकास कार्य कराए है। सभी का सहयोग एवं आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो वह, चुनाव जितने के बाद भी भाजपा सरकार के सहयोग से आने बाले कार्यकाल में विकास कार्य कराएगी। दूसरी ओर नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी महनाज जहां के पति लाला मक़सूद ने जनसम्पर्क के दौरान लोगों को बताया कि उन्होंने नगर में बहुत विकास कार्य कराए है। यदि महनाज जहां फिर से नगर पालिका अध्यक्ष पद पर काबिज हुई तो, सरकार की सभी योजनाओं का नगरवासियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभ दिलाया जाएगा। जनसंपर्क के दौरान नगर के लोगों से भाजपा के हक में व महनाज जहां के पक्ष में मतदान करने की अपील कर वोट मांगे। जान संपर्क के दौरान लाला मक़सूद, योगेश कुमार सैनी, रोहित सैनी, हाजी यामीन, तौसीफ आलम, हाजी रियासत, अनीस अंसारी, जुबेर आलम, मोहम्मद सगीर, वसी खान, मोहम्मद सलमान, उसामा सैफी आदि मौजूद रहें।