टांडा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली निकाल व जनसंपर्क कर मांगे वोट

टांडा में भाजपा प्रत्याशी के लिए रैली निकाल व जनसंपर्क कर मांगे वोट

टांडा में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रैली निकालकर वोट मागते कार्यकर्ता

टांडा में विकास के नाम पर रैली निकाल और जनसंपर्क के माध्यम से विकास के नाम पर मांगे वोट

टांडा, रामपुर।

जनपद रामपुर की टांडा तहसील क्षेत्र के नगर टांडा में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मेहनाज जहां और उनके पति लाला मकसूद ने अलग अलग टीम बनाकर अपने समर्थकों के संग नगर में  जनसंपर्क करके कराए गए विकास के नाम पर वोट मांगे। इसके अलावा सोमवार को अपराह्न के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं के संग एक बाइक रैली निकाली गई जिसमें भाजपा प्रत्याशी मेहनाज जहां के पक्ष में वोट करने की अपील की गई। रैली नगर के मुख्य मार्ग से चुनाव कार्यालय  होते हुए मोहल्ला नबाबपुरा, टडोला, टडोली, दुलीबाला, मरघटी झंडा चौक मोहल्ला मनिहारान सहित अन्य मोहल्लों में पहुंची, रैली में लाला मकसूद, अश्वनी वर्मा, योगेश कुमार सैनी, रोहित सैनी, मोहम्मद तौसीफ,  ऋषभ ठाकुर, नरेंद्र कश्यप, सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहें।