टांडा में गौरी ने सभा कर हसीना बेगम के पक्ष में मांगे वोट

टांडा में गौरी ने सभा कर हसीना बेगम के पक्ष में मांगे वोट

गौरी ने कहा जीत होने पर टांडा में होंगे विकास के कार्य हसीना बेगम के पक्ष में मांगे वोट

टांडा, रामपुर। 

जनपद रामपुर की तहसील क्षेत्र टांडा के पूर्व पालिका अध्यक्ष शहाबुद्दीन गौरी ने नगर के मोहल्ला नबाबपुरा में होली चौक पर एक जनसभा को आयोजित किया। सभा में उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों को गिनाया। उन्होंने कहा कि उनके ही कार्यकाल में रामलीला मैदान के काम को शुरू कराया गया था। इसके अलावा उन्होंने तमाम ही विकास कार्य कराए है। चौड़ी सड़को का निर्माण कराया। आने बाले समय में नगर की अवाम व मोहल्ला नबाबपुरा सहित अन्य मोहल्ले वासियों का प्यार आने बाली चार मई को वोट के रूप में मिला, ओर हसीना बेगम जीती तो नगर में अपने पूर्व कार्यकाल की तरह  पालिका क्षेत्र में तमाम ही विकास कार्य कराए जायेंगे। अंत में गौरी ने सभी से गुजारिश की हा कि सभी अपने कीमती वोट को टेबल फैन पर मुहर लगाकर हसीना बेगम को कामयाब बनाए। इस दौरान रईस बब्बू, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।