नगर परिषद पलेरा द्वारा मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों तरफ़ अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया

नगर परिषद पलेरा द्वारा मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों तरफ़ अस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया

टीकमगढ़। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देषानुसार टीकमगढ़ जिले में नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 अंतर्गत नगरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने हेतु अयस्थाई अतिक्रमण हटवाया जा रहा है।इसीक्रम में आज नगर परिषद पलेरा द्वारा स्वच्छ सवेक्षण 2023 अन्तर्गत नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु मुख्य मार्ग पर रोड के दोनों तरफ़ अयस्थाई अतिक्रमण हटवाया गया। साथ ही दुकानदारों को पॉलीथिन के दुष्प्रभाव के बारे में अवगत कराते हुए सिंगल यूज पॉलीथिन ज़ब्ती की कार्यवाही की गई तथा चालानी कार्यवाही करते हुए 3900 रुपये की वसूली की गई। इस अवसर पर सीएमओ महादेव अवस्थी, स्वच्छता प्रभारी अरुण सोनी, अतिक्रमण प्रभारी चंद्रभान वाल्मीक सफ़ाई प्रभारी देवेंद्र वाल्मीक, छत्रपाल सिंह,नितिन शर्मा, अभिषेक तिवारी तथा शिवम सोनी सहित पुलिस बल उपस्थित रहा।