पलेरा पुलिस की कार्यवाही करीब 26070 रुपए की अवेध शराब सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने अवैध शराब बैंचने वालों तथा परिवहन करने वालों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी पलेरा को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम लारौन के बसुरयाना मोहल्ला में एक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहा है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी द्वारा एक पुलिस टीम को रवाना किया। उक्त टीम ने बताए गए स्थान पर एक व्यक्ति को गत्तों के डिब्बों में अवैध शराब रखकर बिक्री करते हुए पाया जिसे गिरफ्तार कर उक्त डिब्बों को चेक किया गया तो उनमें अंग्रेजी, सफेद देसी मदिरा, लाल मसाला शराब के क्वार्टर थे उक्त शराब की कुल मात्रा 59 लीटर 760 मिलीलीटर कुल कीमती ₹26070 पाई गई। जिस पर आरोपी आकाश पिता रामप्रसाद राजपूत उम्र 21 साल निवासी किशनपुरा पर धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कायमी कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पलेरा त्रिवेंद्र त्रिवेदी, उपनिरीक्षक हरीलाल अग्रवाल, आरक्षक माता प्रसाद, एनआरएस हरिओम नायक, घनेंद्र प्रजापति की महत्वपूर्ण भूमिका रही।