Lava Agni 2 5G 16 मई को लॉन्च होगा

Lava Agni 2 5G Launch Date in India: लावा इसी महीने ग्राहकों के लिए अग्नि 2 स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली है. इस हैंडसेट के प्रोसेसर और डिस्प्ले डिटेल्स लॉन्च से पहले कंफर्म हो गई है.

Lava Agni 2 5G  16 मई को लॉन्च होगा
प्रतीकात्मक फोटो

Lava Agni के बाद अब कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अपग्रेड वर्जन Lava Agni 2 5G को लॉन्च करने वाली है. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि लावा ने अपने इस अपकमिंग फोन   की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. ना केवल लॉन्च डेट बल्कि लावा अग्नि 2 5जी में मिलने वाले प्रोसेसर और डिस्प्ले से जुड़ी डिटेल्स को भी कंफर्म कर दिया गया है.

Lava Agni 2 5G Launch Date in India

लावा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लावा अग्नि 2 5जी मोबाइल फोन की लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. ट्वीट के मुताबिक, इस हैंडसेट को 16 मई दोपहर 12 बजे ग्राहकों के लिए उतारा जाएगा.

केवल यही नहीं, लावा ने ट्वीट करते हुए एक वीडियो को भी शेयर किया है जिससे इस बात का पता चला है कि इस डिवाइस को कर्व्ड डिस्प्ले पैन के साथ उतारा जाएगा.आधिकारिक लॉन्च के बाद लावा ब्रैंड का ये फोन अमेजन पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

इसके अलावा ट्वीट के साथ शेयर की गई वीडियो से इस बात का पता चला है कि इस डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7050 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा.

Lava Agni 2 5G Price in India (संभावित)

कुछ समय पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी जिससे लावा के इस अपकमिंग फोन की कीमत से जुड़ी जानकारी मिली थी, बता दें कि इस कार की कीमत 20 हजार रुपये के आसपास हो सकती है.

लावा के इस अपकमिंग फोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

संभावित फीचर्स की बात करें तो इस लावा फोन में 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है. कुछ समय पहले लीक हुई फोन की लाइव इमेजन को देखने से इस बात की जानकारी मिली थी कि फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. फोन का प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा सकता है तो वहीं 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद होगा.