सोनहत शासकीय कन्या हाई स्कूल 10वी का परीक्षा परिणाम रहा 100%, संध्या ठाकुर ने 90.16 तो वही जागृति गुप्ता ने 87 प्रतिसत अंक प्राप्त किया....

सोनहत शासकीय कन्या हाई स्कूल 10वी का परीक्षा परिणाम रहा 100%, संध्या ठाकुर ने 90.16 तो वही जागृति गुप्ता ने 87 प्रतिसत अंक प्राप्त किया....

शासकीय कन्या हाई स्कूल सोनहत जिला कोरिया की शिक्षा गुणवत्ता में चार चांद लग रहे है। जिसका प्रमाण हाल ही में आए कक्षा 10वी के परीक्षा परिणाम 2023 ने दिया है। जहाँ की अध्यनरत छात्राओं ने गुरु जनों के मार्गदर्शक के साँथ साँथ अपनी कड़ी मेहनत और पढ़ाई के प्रति लगन से शासकीय कन्या हाई स्कूल सोनहत का नाम रोशन कर दिया है। इस स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं ने तो 10वी 2023 की परीक्षा परिणाम का एक इतिहासिक रिकार्ड ही बना दिया 10वी की परीक्षा 2023 में 68 छात्राओं ने दी जिनका परीक्षा परिणाम 100% रहा और तो और छात्राएं प्रथम और द्वितीय श्रेणी से परीक्षा पास की इस स्कूल में तृतिय और पूरक श्रेणी दूर दूर तक छू न सके । स्कूल की 6 परीक्षार्थी छात्राओं का परीक्षा परिणाम 80 प्रतिसत से 90.16 प्रतिसत तक रहा स्कूल में टॉप करने वाली छात्रा संध्या ठाकुर जिन्होंने 600 अंकों में 541 अंक अर्जित कर 90.16 प्रतिसत बनाया सेकेंड टॉप में जागृति गुप्ता ने 600 में 522 अंक अर्जित करते हुए 87% बनाया सभी छात्राओं ने इसका श्रेय अपने गुरु जनो व माता पिता को दिया है।

प्राचार्य श्रीमती प्रियंका राजवाड़े ने कहा कि शिक्षको ने कड़ी मेहनत की, छात्रों को हमेशा सही दिशा दिखाया कि हमेशा की हमें आगे कैसे बढ़ना है और मेहनत करके ही सब कुछ हासिल किया जा सकता है। प्राचार्य ने सभी छात्राओं एवं शिक्षकों को शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की है।