गेहूं से भरा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, लगी आग, नपाध्यक्ष ने व्यापारी को माल सुरक्षित होने का दिलाया भरोसा

टीकमगढ़। मंगलवार की सुबह करीब सवा आठ बजे नगर की कलेक्ट्रेट रोड पर गेहूं से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसा होते ही ट्रक में आग लग गई। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की सूचना पर तत्काल दमकल टीम पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। फिलहाल हादसे में ट्रक के चालक और क्लीनर सुरक्षित बताए जा रहे हैं।जानकारी अनुसार टीकमगढ-झांसी हाईवे पर गिर्राज गैस एजेंसी के सामने मंगलवार सुबह गेहूं से भरा ट्रक अचानक पलट गया। मौके पर मौजूद नंदकिशोर सेन ने बताया कि ट्रक का चालक तेजी से वाहन चला रहा था। उसकी लापरवाही से ट्रक डिवाइडर से जा टकराया और फिर पलट गया। तेज रफ्तार ट्रक डिवाइडर से इतनी तेजी से टकराया कि ट्रक के दोनों आगे के पहिए ट्रक से अलग हो गए और ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटते ही इंजन में आग लग गई। इस दौरान सड़क पर जा रहे लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल दमकल के लिए फोन लगाया। घटना की सूचना मिलते ही दमकल टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया गया। इस दौरान यातायात को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाई ।हादसा होने से पहले गेहूं से भरा ट्रक एक कचरा वाहन से टकराने से बच गया। कचरा वाहन के चालक संतोष ने बताया कि ट्रक चालक बहुत तेजी से वाहन चला रहा था। जैसे-तैसे कचरा वाहन ट्रक से टकराने से बचा। इसके बाद आगे चलकर वह डिवाइडर से टकराकर पलट गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा होते ही ट्रक का चालक और क्लीनर दोनों फरार हो गए। कोतवाली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।वहीं जहां हादसा हुआ है उसके ठीक बगल में सड़क किनारे दुकानें बनी है। ट्रक में आग लगते ही सड़क किनारे लगे
पेड़ जल गए। व्यापारी ने नपाध्यक्ष काे दी सूचना : मंगलवार सुबह झांसी रोड पर गेहूं से भरा जो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था वह गल्ला व्यापारी जमुना असाटी का था। घटना की सूचना व्यापारी द्वारा नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक को दी गई। जिस पर उन्होंने तत्काल ही फायर बिग्रेड दल को घटना स्थल के लिए रवाना किया, जहां पहुंच दल ने आग पर काबू पाया। इसके साथ ही अध्यक्ष ने बताया कि हमें जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो हमने नगर पालिका अमले मौके पर भेज तथा आग बूझाने का काम तेजी से किया तथा व्यापारी जमुना असाटी को पूरा भरोसा दिलाया कि माल सुरक्षित है और वह आप तक पहुंचा दिया जाएगा।