टांडा में राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने ग्राम समाज की पांच बीघा आराजी को दबंगों से कराया कब्जा मुक्त

टांडा तहसील क्षेत्र के गांव मानपुर चापट, ग्राम पंचायत जालपुर में दबंगो से कब्जा मुक्त कराई गई आराजी पर ट्रेक्टर चलाकर धान की फसल को नष्ट करता ट्रेक्टर
टांडा में राजस्व प्रशासन ने पांच बीघा आराजी को दबंगो से कराया कब्जा मुक्त
टांडा, रामपुर
जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के गाव मानपुर चापट ग्राम पंचायत जालपुर में राजस्व प्रशासन द्वारा ग्राम पंचायत की पांच बीघा आराजी को दबंगो से मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया है।
दबंगो द्वारा इस आराजी पर धान की फसल की रोपाई की गई थी। इसके अलावा दो तालाबों की आराजी पर धान की फसल लगाई गई है। उसे भी राजस्व कर्मियों ने ट्रेक्टर चलाकर नष्ट करा दिया गया है। पुलिस बल की मौजूदगी में दबंगो के कब्जे से सभी आराजी को निकालकर कब्जा मुक्त कराकर अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान राजस्व निरीक्षक करन सिंह, लेखपाल महिपाल सिंह, शाहनबाज व पुलिस बल मौजूद रहा।
तहसीलदार नरेंद्र सिंह ने बताया कि तालाब ओर बंजर ग्राम समाज की जमीन, कुछ लोंगो के कब्जे में थी, इस पर धान की फसल लगी थी। उसे नष्ट कराकर कब्जा मुक्त करा दिया गया है।