जनपद रामपुर की तहसील टांडा से मुरादाबाद, बाजपुर व अन्य जनपदों के लिए नहीं कोई परिवहन के साधन
टांडा रामपुर में परिवहन के साधनों की कमी से लोग परेशान, रोडवेज चलाने की मांग
टांडा, रामपुर। यूपी
जनपद रामपुर की तहसील टांडा से मुरादाबाद अथवा बाजपुर जाने के लिए सवारियों को कोई साधन नहीं मिलने से वह परेशान है। इतना ही, बेहताश पड़ रहीं गर्मी में सड़क के किनारे कड़ी धूप में खड़े रहकर बस अथवा अन्य संसाधनों का इंतजार करना पड़ रहा है। क्षेत्रवासियों ने योगी आदित्यनाथ एवम परिवहन विभाग के मंत्री से इस मार्ग पर रोडवेज की बसों का संचालन कराए जाने की मांग उठाई है।
नगर सहित क्षेत्र के सामाजिक व राजनीति दलों से जुड़े लोग पिछले लम्बे समय से टांडा से मुरादाबाद और बाजपुर के लिए परिवहन की बसों का संचालन करने की मांग करते चले आ रहे है। टांडा क्षेत्र की अवाम परिवहन के साधनों को लेकर बहुत परेशान है। कड़ी धूप व भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चों को साथ लेकर बस और अन्य साधनों का इंतजार करना कड़ी चुनौती है। भाजपा और अपना दल गठबंधन की सरकार चल रहीं स्वार टांडा से अपना दल का प्रत्याशी उप चुनाव में जीतकर शपथ ले चुके है। क्षेत्रवासियों ने नवनियुक्त विधायक शफीक अंसारी से टांडा डडियाल, बाजपुर, मुरादाबाद के बीच रोडवेज बस का संचालन व टांडा में बस स्टेंड की स्थापना कराने की मांग उठाई गई है।