आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी,स्थानीय गौठान को लेकर भाजपा मण्डल महामंत्री मनोज साहू का बड़ा बयान...

भाजपा के गौठानो की पोल खोल अभियान पर लगा आरोप कांग्रेस द्वारा प्रायोजित - मनोज साहू
महिला समूह और सरपंचों के साथ है भाजपा
भाजपा के चलबो गौठान खोलबो पोल अभियान से मुख्यमंत्री सहित गांव गांव में कांग्रेसी नेता बौखलाए हुए हैं गौठानो में धरातल पर हुए भ्रष्टाचार को हजम नहीं कर पा रहे उक्त बयान भाजपा मण्डल महामंत्री सोनहत मनोज साहू ने दिया है मनोज ने कहा कि प्रदेश भर में कांग्रेस सरकार के गौठान माडल का भाजपा नेता निरक्षण कर रहे हैं जिससे कांग्रेसीयो में सरकार के बड़े पैमाने पर किये गए भ्रष्टाचार का आमजनता के बीच पोल खुलने से भारी डर बैठ गया है। और चुनाव में कांग्रेस का सफाया होने की स्थिति इस भ्रष्टाचार से निर्मित हो गई है। कल हमने भाजपा नेताओं के साथ सोनहत ब्लाक के कुछ गौठानो का दौरा किया जहां भारी अनियमितता पाई गई है । विखं के कुछ पंचायतों में कांग्रेस नेता सरपंच है हमने उस गौठानो का भी दौरा किया और देखकर हैरानी हुआ कि जिन पंचायतो में कांग्रेस नेता सरपंच है। वहां और भारी भ्रष्टाचार हुआ है, सोनहत ब्लाक सरपंच संघ के अध्यक्ष कांग्रेस नेता हैं तथा कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष की माता भी सरपंच है व अन्य चंद कांग्रेस समर्थित नेताओं ने संघ के अध्यक्ष तथा अन्य लोगों ने भाजपा नेताओं के ऊपर मनगढ़ंत और बेबुनियाद आरोप लगाते हुए निंदा प्रस्ताव जंप सीईओ सोनहत को सौंपा है । लगाये गये आरोप झूठे हैं क्योंकि हम स्पष्ट तौर पर गौठानो में काम कर रही महिला समूह से बात चीत किये जिसमें कुछ महिलाओं ने कम्पोस्ट खाद बनाने की राशि नहीं मिलने व गोबर बेचने की राशि की भुगतान लंबे समय से नहीं मिलना बताया व अन्य समस्या बताये वहीं कांग्रेस समर्थित सरपंचों को छोड़कर अन्य सरपंचों ने भी गौठान में हुए कई निर्माण कार्य की राशि का भुगतान न होना बताया तथा पंचायत में रोजगार कार्य न होना विकास कार्य न होना पूर्ण कार्यो की राशि भुगतान न होना, कई योजनाओं को बंद कर दिया गया जैसे अन्य कई समस्या बताई तथा सरकार के खिलाफ नाराजगी जताया है।
हम प्रदेश सरकार के फ्लाप योजना गौठान का व झूठी वाहवाही का पर्दाफाश कर रहे हैं ऐसे में कांग्रेसीयो की बौखलाहट लाजमी है क्योंकि की भूपेश सरकार के द्वारा गौठानो में गोबर,चारा, पानी और अन्य तरीके से भारी भ्रष्टाचार किया गया है, हम सरपंचों व महिला समूह की समस्या को भी सरकार और जनता के सामने लायेंगे तथा भूपेश सरकार के भ्रष्ट नितियों का विरोध करेंगे आगामी समय में भूपेश सरकार की विदाई प्रदेश की जनता,संरपच व महिला समूह करने तैयार बैठी है।