टांडा रामपुर के सनराइज इंटर कालेज में मेघावियो को किया सम्मानित

टांडा के सनराइज इंटर कालेज के मेघावी छात्रा को सम्मानित करते शिक्षक लईक सैफी साथ में प्रबंधक सरताज जहां, मास्टर सगीर व अन्य
जनपद रामपुर की तहसील क्षेत्र टांडा के सनराइज इंटर कालेज में प्रबंधन द्वारा मेघावियों को किया गया सम्मानित
टांडा, रामपुर यूपी
सनराइज इंटर कालेज टांडा रामपुर में आयोजित कार्यक्रम में हाई स्कूल व इंटर में सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले मेघावी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
जनपद रामपुर की तहसील टांडा में सोमवार को सनराइज इंटर कालेज में हाई स्कूल के छात्र फरमान अली, छात्रा सानिया, निदा रहमान तथा इंटर में छात्रा सना तय्यबा, साइमा बी, सानिया अंजुम इसके साथ ही कक्षा एक से आठ तक व कक्षा नौ व ग्यारह के छात्र छात्राओं को भी विद्यालय की प्रबंधक सरताज जहां रहमानी, मोहम्मद लुकमान अध्यक्ष मोहम्मद इकराम कोषाध्यक्ष, लईक सैफी, मास्टर सगीर, गोहर अली, आसिफ, मेराजुल इस्लाम आदि के द्वारा मेघावी छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। सभी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस दौरान विद्यालय के संस्थापक सईडुजफर रहमानी ने कहा कि सभी जिम्मेदारों द्वारा शिक्षा के लिए एक मुहिम चलाई जाय जिससे की बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध हो सके। संचालन राजेश सिंह सागर ने किया। इस अवसर पर इंसाफ अख्तर, मसरूर अहमद, अब्दुल वाहिद कुतुब, जुनेद, दानिश, उमर फारुख, डाक्टर असद रहमानी, नावेद रहमानी आदि मौजूद रहें।