खिरिया चौकी पुलिस का कार्यक्रम जनचेतना शिविर का किया आयोजन

टीकमगढ़ । दिनांक 24.05.2023 को पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम ससत्या अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बी.डी.त्रिपाठी के निर्देशन में ग्राम कुंडेश्वर में जनचेतना शिविर का आयोजन किया गया जिसमें अजाक डीएसपी दिलीप पांडे , थाना प्रभारी कोतवाली मनीष कुमार चौकी प्रभारी खिरिया उनि. आकाश रूसिया द्वारा यातायात जागरूकता ,सायबर जागरूकता, समानता का अधिकार ,आपसी सद्भाव ,नशा मुक्ति जागरूकता महिला सम्मान, के विषय में ग्राम वासियों को जानकारी दी गई जिसमें कुंडेश्वर पटवारी सुनील पांडे बिजली बिभाग के रामसेवक यादव, सालिक राम सोनी ग्राम कुंडेश्वर के गणमान्य लोग सरपंच प्रतिनिधि दिनेश रोजगार सहायक देवेंद्र अहिरवार उपस्थित रहे,जिसमें ओबीसी के- 55 अनुसूचित जाति के- 45 अनुसूचित जनजाति के 15 सामान्य के 35 कुल लगभग 150 लोग उपस्थित रहे एवं थाना कोतवाली के प्रआर मनीष भदौरिया , आरक्षक आनंद चौरसिया एवं चौकी खिरिया से सउनि.मोहनलाल प्र.आर. आनंद , सुनील आरक्षक अरविंद , अभय उपस्थित रहे।