टांडा में नपा अध्यक्ष व सदस्य शनिवार को लेंगे शपथ

टांडा में नपा अध्यक्ष व सदस्य शनिवार को लेंगे  शपथ

टांडा में आज दिलाई जॉयेगी अध्यक्ष व सदस्यों को शपथ

टांडा, संवाददाता

शनिवार को जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र की नगर पालिका टांडा अध्यक्ष व पच्चीस नव निर्वाचित घोषित सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथग्रहण कराई जाएगी। इसके लिए नगर पालिका ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है।।शासन से मिले आदेश के अनुसार सत्ताईस मई को नगर पालिका अध्यक्ष साहिब सरफराज व सभी पच्चीस सदस्यों को नगर पालिका कार्यालय के सामने आयोजित कार्यक्रम में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जॉयेगी।