टांडा नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने सदस्यों के साथ ली शपथ

शपथ ग्रहण के बाद लोगों का अभिवादन करते अध्यक्ष पति सरफराज आलम साथ में अध्यक्ष साहिबा सरफराज
टांडा रामपुर में नगर पालिका अध्यक्ष व पच्चीस सभासदो ने ली शपथ
टांडा, रामपुर यूपी
जनपद रामपुर की नगर पालिका टांडा के परिसर में शनिवार को नव निर्वाचित नगर पालिका साहिबा सरफराज एवं सभी पच्चीस सदस्यों को उपजिलाधिकारी डाक्टर अभिनीत कुमार ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। अध्यक्ष व सभासदों ने विधि विधान के साथ शपथ ग्रहण की।
शपथ लेने के बाद नव निर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष साहिबा सरफराज ने कहा कि नगर की सभी समस्याओं, जैसे बिजलीं पानी, सफाई, विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जायेंगे। लोगों की नगर से जुड़ी सभी समस्याओं का ध्यान रखकर अपने कर्तव्य का पालन करूंगी, उन्होंने कहा कि कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी को निभाये। सभी के प्यार व स्नेह की वह आभारी है। नगर की अवाम ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
अध्यक्ष पति सरफराज आलम ने घोषणा करते हुए कहा कि गरीबों के शादी विवाद में पानी का टैंकर फ्री दिया जाएगा। खाना किराया व दाखिल खारिज में सुधार लाया जाएगा। शिक्षा व स्वास्थ्य की कमी को पूरा करने की कोशिश की जॉयेगी। एम्बुलेंस, जच्चा बच्चा केंद्र, कोचिंग सेंटर की सुविधा का लाभ दिलाया जाएगा। सम्पूर्ण नगर का विकास ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। इस दौरान सभी पच्चीस सभासद, एसडीएम डाक्टर अभिनीत कुमार, इओ पुनीत कुमार, सीओ अतुल कुमार पांडेय, प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र सिंह पचौरी व हाजी अलीम, शिव प्रसाद सैनी, मास्टर सगीर, मोहम्मद माज, अतर सिंह चतर सिंह, मुट्टीउर्रह्मान उर्फ बबलू, यूसुफ अली, तैयब अली सहित अन्य जिम्मेदार समर्थक मौजूद रहें। शपथ ग्रहण समारोह में नगर v क्षेत्र के लोगों, समर्थको की भारी भीड़ मौजूद रहीं।