सट्टा खिलाने के आरोप में थाना लाया गया आरोपी चंद घंटों बाद थाना से गायब.....

सक्ती। नवीन जिला सक्ती में जिला नया होने के बावजूद प्रथम पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे एवं महिला शक्ति की स्वरूप गायत्री सिंह द्वारा लगातार गुड पुलिसिंग के लिए जी जान से मेहनत करते हुए सक्ती जिले में एक बहुत अच्छा सा माहौल पुलिसिंग के मामले में बना कर रखी है ऐसे में कुछ ऐसे मामले इन दिनों निकल कर सामने आ रही है जो पुलिस की खाकी को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।
दरहसल पूरा मामला सक्ती जिले के मालखरौदा थाना की है जहा कल दिनांक 27 मई शनिवार के दोपहर लगभग 3 बजे ग्राम कुर्दा के एक सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस उठाकर मालखरौदा थाना लाया मगर उसके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं करते हुए उसके साथ पैसों की लेन देन करते हुए छोड़ दिया गया बता दे की आरोपी को मालखरौदा थाना में रात लगभग 8 बजे तक बैठाके के रखा गया मगर आखिर लास्ट में ऐसा क्या हुआ कि उसे बिना कोई कार्यवाही के छोड़ दिया गया जो की इन दिनों क्षेत्र में चर्चे का विषय बना हुआ है जिससे क्षेत्र में पुलिस ऊपर तरह तरह के आरोप लगते नजर आ रही है।
इनके ऊपर लग रहा है ज्यादातर आरोप.....
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार परसो दोपहर को कुर्दा के जगदीश महेश्वरी को मालखरौदा थाना में पदस्थ आरक्षक मनोज खटरजी , दीपेंद्र मधुकर, रोहित सिदार सहित महिला आरक्षक गीतांजली आदि द्वारा सट्टा खिलाने और खेलने के आरोप में उठाकर मोबाइल और गाड़ी सहित लेके आया गया जिसकी पुष्टि जांच के दौरान थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए भी किया जा सकता है।
थाना प्रभारी कृष्णा चंद मोहले की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल....
ऐसे नही की इस पूरी मामले की जानकारी थाना प्रभारी को न हो मिली जानकारी अनुसार मामले की पूरी जानकारी वर्तमान थाना प्रभारी कृष्ण चंद मोहले के देखरेख में हुआ है मिली जानकारी अनुसार जब सट्टा खिलाने के आरोपी को थाना लाया गया तो उस समय वर्तमान थाना प्रभारी कृष्ण चंद मोहले थाना में बैठे थे और जब उनको बिना केश दर्ज कराये छोड़ा गया तब भी थाना प्रभारी उपस्थित रहे जिससे उनकी कार्यशैलियो पर निशाने सवाल खड़े हो रहे है।क्षेत्र के कई ग्रामीणों का आरोप है की जब से नए थाना प्रभारी कृष्ण चंद मोहले ने थाना का कमान संभाली है तब से कई ऐसी घटनाए घट चुकी है जिसपर बिना कार्यवाही या छोटी धाराएं लगाकर छोड़ा गया है इससे पहले एक आरोपी को शराब के साथ गिरफ्तार कर रात भर थाना में रखा गया फिर उसे छोटी केश बनाकर लेनदेन कर सुबह छोड़ दिया गया।