टांडा के गांव मुकुटपुर में मकान की कच्ची छत गिरी, पांच घायल

गांव मुकुटपुर में मजदूर के मकान की गिरी छत पांच घायल, भर्ती
टांडा, रामपुर यूपी
जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के गांव मुकुटपुर में रविवार की रात ग्यारह बजे गरीब मजदूर की मकान की कच्ची छत भरभराकर गिर जाने से एक ही परिवार के मा बेटे सहित पांच लोग घायल हो गए है। घायलों को ग्रामीणों व पीड़ित पिता ने मलबे में दबे लोगों को निकालकर मा, बेटी, बेटे सहित पांच को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।