जिले में 922 हितग्राहियों के खाते में पहुंची 23.05 लाख मुख्यमंत्री के द्वारा बेरोज़गारी भत्ता योजना की द्वितीय किश्त जारी

जिले में 922 हितग्राहियों के खाते में पहुंची 23.05 लाख मुख्यमंत्री के द्वारा बेरोज़गारी भत्ता योजना की द्वितीय किश्त जारी

मनेंद्रगढ़/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को अपने रायपुर निवास कार्यालय से वर्चुअल रूप से बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों के खाते में द्वितीय किस्त की राशि का अंतरण किया।

एमसीबी ज़िले में बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत कुल पात्र हितग्राही 922 हैं जिन्हें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा बटन दबाकर उनके खातों में ऑनलाइन 2500-2500 की राशि हस्तांतरित की गई। बेरोज़गारी भत्ता योजना के तहत कुल 23 लाख 5 हज़ार रुपये का हस्तांतरण हितग्राहियों को किया गया। इस अवसर पर जिले के हितग्राहियों ने राशि मिलने पर इस राशि का उपयोग अपने आगे की प्रतियोगी परीक्षाओं सहित अन्य आवश्यक कार्यों में व्यय करने की बात कही। उन्होंने द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तहे दिल से धन्यवाद दिया।