कान्हरपुर खेत के खार में बबूल पेड़ से एक 22 वर्षीय युवक की लटकी मिली लाश मृतक के परिजन जता रहे हत्या की आशंका

लोरमी -- चिल्फी थाना क्षेत्र के ग्राम कान्हरपुर खेत के खार में बबूल पेड़ से एक 22 वर्षीय युवक की लाश लटकी हुई मिली जिसकी सूचना राहगीरों ने चिल्फी पुलिस को दी जिसके बाद चिल्फी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं मृतक की पहचान इलचपुर निवासी बालक दास मंगेशकर के रूप में हुई है जो कि कुछ दिनों पूर्व ही मुंबई से वापस अपने घर आया हुआ था
मृतक बालकदास मंगेशकर
मृतक के परिजन जता रहे हत्या की आशंका
वही इस मामले में मृतक बालकदास के परिजन हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं इसमें परिजनों के द्वारा मृतक के ससुराल पक्ष के द्वारा इसकी हत्या करने आशंका व्यक्त की जा रही है परिजनों ने बताया कि करीब ढाई महीने पहले ही मृतक की शादी गातापार में हुई थी जिसके बाद वह रोजगार की तलाश में मुंबई चला गया था जहां से कुछ दिनों पूर्व ही घरेलू काम से वापस आया था उसके वापस आने के बाद उसके ससुराल वाले उसे अपने गांव खैरवार बुलाये। ससुराल पक्ष के बुलावे पर कल ही अपनी पत्नी के साथ खैरवार गया हुआ था।
ससुराल घर से महज एक किलोमीटर दूर बबूल पेड़ से लटकी मिली लाश
घटनास्थल पर मौजूद परिजनों के अनुसार जिस जगह पर मृतक बालकदास की लाश मिली है वह उसके ससुराल पक्ष के खैरवार गांव के घर से महज एक किलोमीटर की दूरी पर मिली है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा हत्या है या आत्महत्या -- चिल्फी पुलिस
वहीं इस मामले में चिल्फी पुलिस ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट समझ आएगा कि मृतक कि हत्या हुयी है या इसने आत्महत्या की है