लकड़ी तस्करो पर एटीआर प्रबंधन की कार्यवाही,,सागौन लकड़ी सहित ट्रैक्टर किया जप्त,,वन अधिनियम के तहत की जा रही कार्यवाही

लोरमी -- टाइगर रिजर्व के लोनी बफर जोन के अंतर्गत ग्राम जमुनाही में लकड़ी तस्करों के द्वारा की सागौन लकड़ी की अवैध तस्करी पर अचानकमार टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने कार्यवाही की है।
वहीं इस मामले मे लोरमी बफर जोन के रेंजर किशोर साहू ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व के बफर जोन में स्थित वनग्राम जमुनाही से लकड़ी तस्करों के द्वारा सागौन लकड़ी के 14 गोलो की तस्करी ट्रैक्टर के माध्यम से की जा रही थी जिसकी सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां पर ट्रैक्टर को रुकवा कर जांच की गई जांच में ट्रैक्टर में 14 नग सागौन लकड़ी के गोले बरामद किए गए जांच के दौरान ही ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसके बाद सागौन लकड़ी सहित ट्रैक्टर को रेंज कार्यालय में लाकर खड़ा किया गया। वही ट्रैक्टर की जांच की गई तो पता चला कि ट्रैक्टर में कहीं पर भी नंबर नहीं लिखा है वही ट्रैक्टर के चेचिस नंबर के आधार पर आरटीओ से ट्रैक्टर मालिक की जानकारी ली जा रही है। जिनके खिलाफ वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।
ट्रैक्टर की ट्राली पर अंकित नामो की बात करें तो उस पर अश्वनी राजपूत सेमरिया का नाम लिखा है जिसके आधार पर भी एटीआर प्रबंधन के द्वारा उक्त व्यक्ति की छानबीन की जा रही है। जिससे जप्त सागौन के गोलो की जानकारी ली जा सकती है।