नवीन औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी में भू-खण्ड आबंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 अगस्त से

 

 मनेंद्रगढ़/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ राज्य औद्यौगिक विकास निगम द्वारा मनेंद्रगढ़ विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत परसगढ़ी में नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। नवीन औद्योगिक क्षेत्र परसगढ़ी में नवीन उद्योगों की स्थापना हेतु भू-खण्ड आबंटन के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक उद्यमी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उद्यम आकांक्षा, विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन, फैक्ट्री ले-आउट, पैनकार्ड, आवश्यकतानुसार जाति प्रमाण पत्र, उद्योग के पंजीयन का प्रकार के साथ दिनांक 1 अगस्त से छत्तीसगढ़ राज्य औद्यौगिक विकास निगम के वेबसाइट https://csidc.in/ के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। भू-खण्ड का आबंटन पहले आओ पहले पाओ आधार पर किया जावेगा।