टांडा में क्षतिग्रस्त बिजली वायर आपूर्ति में बन रहें बाधक
टांडा में क्षतिग्रस्त बिजलीं तार बन रहे बिजलीं आपूर्ति में बाधक, परेशानी
टांडा, रामपुर।
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा तहसील को इक्कीस घन्टे दिए जाने का फरमान भले ही जारी कर दिया गया हो, लेकिन यह संभव नहीं हो पा रहा क्योंकि जब नगर की हाई टेंशन अथवा रबड़ चढ़ी वायर क्षतिग्रस्त होने से आए दिन टूटती रहती है।
नगर में क्षतिग्रस्त बिजलीं लाइन व प्लास्टिक चढ़ी वायर व हाईटेंशन लाइन वर्षों पुरानी हो जाने से भीषण पड़ रहीं गर्मी में पड़ रहे लोड को सहन नहीं कर पा रहीं है। हाईटेंशन लाइन के क्षतिग्रस्त जंफर बायर में आये दिन आग लगने से बिजलीं आपूर्ति प्रभावित हो रहीं है। और नगर की अवाम भीषण गर्मी में परेशान हो जाती है। तारों के टूटने अथवा जल जाने से बिजलीं आपूर्ति बंद हो जाती है। इस कारण पेयजलापूर्ति भी चररमरा जाती है। यही कारण है कि नगर के लोग परेशान है। इस कारण मुख्यमंत्री द्वारा दिलाई जा रहीं भरपूर बिजलीं का लाभ अवाम को नहीं मिल रहा है। नगर की अवाम पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त बायर को बदलने की मांग करते चले आ रहीं है। लेकिन विभागीय अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहें। भीषण गर्मी में लो वोल्टेज, क्षतिग्रस्त तार टूटने की समस्या बनी हुई है। ऐसा नहीं कि बिजलीं कर्मचारी तार जोड़ने के लिए मेहनत न करते हो, लेकिन बिजलीं तार ही कमजोर स्थिति में हो तो, कर्मचारी भी क्या करें।