लोरमी के पुराना बस स्टैंड पर संचालित पान सेंटर मे चोरो ने की सेंधमारी,,तड़के सुबह चोरी की वारदात को दिया गया अंजाम,,लोरमी पुलिस जाँच में जुटी

लोरमी - पुराना बस स्टैंड लोरमी में संचालित रंगीला पान पैलेस में तड़के सुबह करीब 3 से 4 बजे के दरम्यान अज्ञात चोरो के द्वारा ताला तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। जिसे वही पास के पान दुकान संचालक के द्वारा चोरो को देखने पर चोर बाइक छोड़ कर भागने में सगळ रहे। लोरमी पुलिस विवेचना में जुटी।
गौरतलब हो कि मंगलवार की तड़के सुबह 3 से 4 बजे के दरम्यान अज्ञात चोरों के द्वारा पुराना बस स्टैंड लोरमी के पास संचालित रंगीला पान पैलेस में शटर का ताला तोड़कर दुकान में चोरो के द्वारा चोरी किया जा रहा था कि वही पास के दुकान संचालक अपना दुकान खोलने के लिए आ रहा था कि रंगीला पान पैलेस में मोटरसाकिल खड़ी देख चोरो को अंदर देख गुड्डा जायसवाल के द्वारा उन्हें चिल्लाया गया गुड्डा जायसवाल को आते देख चोर अपने मोटरसाइकिल पैसन व चोरी करने औजार को वही छोड़ कर भाग निकले,लेकिन फिर भी चोरो के द्वारा दुकान में रखे गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, कोल्डड्रिंक सहित नगद 5 हजार रुपये की चोरी कर फरार होने में सफल रहे। वही चोरी की जानकारी होते ही लोरमी पुलिस मौके पर पहुँचकर चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल पैसन वाहन क्रमांक सीजी 10 एसी 8154 सहित औजार को जप्त कर, दुकान संचालक मोहन जायसवाल के रिपोर्ट पर विवेचना में जुट गयी है।